ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं


ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं


जौनपुर,16 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बरसठी प्रयागराज–जौनपुर रेल खंड पर ट्रेन नम्बर 14202 रायबरेली जंक्शन की चपेट में आने से शुक्रवार को अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गोठाव गांव के पास पटरी पर शव मिलने से हड़कम्प मच गया।

मेमो ट्रेन चालक की सतर्कता से घटना का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी जंघई व बरसठी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

इस मामले में बरसठी थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया की ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति का सिर से धड़ अलग हो गया और उसकी मौत हो गई है। शिनाख्त का प्रयास जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story