दीक्षाभूमि एक्सप्रेस की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
Mar 3, 2025, 22:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now

मीरजापुर, 3 मार्च (हि.स.)। सोमवार शाम करीब 6:20 बजे मीरजापुर-विंध्याचल रेलखंड पर किलोमीटर संख्या 736/21 के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अपलाइन में साप्ताहिक ट्रेन संख्या 11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से हुआ।
जीआरपी प्रभारी मीरजापुर एके त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान रामजस निषाद (45) पुत्र लोधर निषाद, निवासी दला पट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा