अधेड़ का आठवें दिन सेंगर नदी में उतराता मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
अधेड़ का आठवें दिन सेंगर नदी में उतराता मिला शव


औरैया, 08 जनवरी (हि. स.)। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी निवासी 40 वर्षीय छोटे बाल्मीकि का शव आठवें दिन गुरुवार को सेंगर नदी किनारे गांव अनंतपुर के पास उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान छोटे बाल्मीकि के रूप में की। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

बताया गया कि छोटे बाल्मीकि बीते गुरुवार को मवेशी चराने के लिए सेंगर नदी किनारे गया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। तलाश के दौरान नदी किनारे उसके कपड़े मिलने से अनहोनी की आशंका गहरा गई थी। इसके बाद पुलिस, फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीमों ने चिचोली से लेकर पढ़ींन पुल तक कई किलोमीटर क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका था।

कई दिनों तक चले तलाशी अभियान के बावजूद सफलता न मिलने से परिजन गहरे सदमे में थे। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। आठवें दिन शव मिलने से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story