एमआईसीएस हृदय रोगों के उपचार हेतु कोरोनरी बायपास करने के लिए उन्नत तकनीक
मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। आईएमए मुरादाबाद और यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के साथ एक सीएमई रामगंगा विहार स्थित मोती महल में संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए अध्यक्ष डा. रवि गंगल ने उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जोन वन की वाइस प्रेसिडेंट बने पर डाॅ. बबीता गुप्ता को बधाई दी। आईएमए मुरादाबाद के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. जेके शर्मा को स्टेट प्रेसिडेंट अपीरियंस अवार्ड और डाॅ. सीमा मिड्ढा को रूप किशोर चांदनी अवार्ड सेकंड बेस्ट सेक्रेटरी मिलने पर खुशी जताई गई व सम्मानित किया गया।
आईएमए मुरादाबाद ब्रांच को उत्कृष्ट कार्याें के लिए सुषमा राधेश्याम मेमोरियल अवार्ड मिलने पर जोरदार तालियों के साथ अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत डा. आयुष गोयल यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि एमआईसीएस हृदय रोगों के उपचार के लिए कोरोनरी बायपास करने के लिए उन्नत तकनीक साबित हुई है।
इस मौके पर डाॅ. संजय सिंह नेगी यशोदा सुपर हॉस्पेशलिटी हाॅस्पिटल कौशांबी ने पाचन में शामिल शरीर के कुछ हिस्सों की बीमारियों के इलाज के मौजूदा रुझान के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. श्रुति खन्ना एवं डाॅ. पायल पुरी ने किया। अंत में सेक्रेटरी डाॅ. श्रुति खन्ना ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डाॅ. रिचा गंगल, डाॅ. अनीता रस्तोगी, डाॅ. नवनीत मदान, डाॅ. नीरज गुप्ता, डाॅ. राजेश रस्तोगी, डाॅ. प्रीति गुप्ता, डाॅ. सुधीर मिड्डा, डाॅ., मोनित अग्रवाल, डाॅ. केपी वार्ष्णेय, डाॅ. केजी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।