हरबंस मोहाल के पीड़ितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं मेट्रो : विधायक

WhatsApp Channel Join Now
हरबंस मोहाल के पीड़ितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं मेट्रो : विधायक


कानपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर मेट्रो का द्वितीय चरण का कार्य लगभग अंतिम चरण पर है और हरबंश मोहाल में इन दिनों कार्य चल रहा है। मेट्रो के कार्य से क्षेत्रीय लोगों के घरों मे दरारें पड़ रही है और कई मकान गिर भी चुके हैं। आरोप है कि मेट्रो के अधिकारी पीड़ितों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को विधायक अमिताभ वाजपेयी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ धरना देकर विरोध जताया। विधायक ने साफ कहा कि मेट्रो हरबंश मोहाल के पीड़ितों को पहले मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं, फिर आगे का काम करें।

कानपुर के हरबंसमोहाल क्षेत्र की जनता बीते कुछ समय से शहर में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य के चलते काफी परेशान है। इसके पीछे कारण यह है कि हरबंस मोहाल इलाके में दर्जनों मकान ऐसे हैं जिनमें मेट्रो के कार्य के चलते दरारें आ गई हैं, जबकि कई मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। ऐसे में इलाकाई लोगों ने इसकी शिकायत मेट्रो अधिकारियों से भी की है, लेकिन उनका आरोप है कि मेट्रो प्रबंधन का इस ओर कोई भी ध्यान ही नहीं है, जिसके चलते अब इलाकाई लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। इन इलाकाई लोगों की समस्याओं को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने के लिए इलाके पार्षद रजत वाजपेयी और क्षेत्रीय विधायक अमिताभ वाजपेयी ने पीड़ितों के साथ शनिवार को धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों इलाकाई लोगों के साथ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि मेट्रो की मनमानी की वजह से इलाके के दर्जनों मकान में रहने वाले सैकड़ों लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो चुके हैं। जिनमें सीवर लाइन से लेकर सड़कें व पीने के पानी की पाइपलाइन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है, लेकिन अफसोस संबंधित अधिकारियों का इस कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में इन पीड़ितों की आवाज को उठाते हुए हम संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर यह मांग कर रहे हैं कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित इलाकाई लोगों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए। विधायक अमिताभ वाजपेयी ने एसीपी कलक्टरगंज मो​हसिन खान को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मेट्रो के अधिकारी पीड़ितों की समस्याओं को हल करें, वरना मेट्रो मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story