पीड़ित किराएदारों को तीन महीने का एडवांस दे मेट्रो : महापौर
कानपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। मेट्रो टनल निर्माण में हरबंश मोहाल के कई मकानों में दरारें आ गई हैं और एक मकान गिर भी चुका है। इससे वहां रह रहे किराएदारों में डर का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और मेट्रो अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित किराएदारों को एडवांस दिया जाये। महापौर ने कहा मेट्रो टनल निर्माण में जो मकान प्रभावित हुए हैं उनमें ज्यादातर किराएदार ही रह रहे हैं और उन्हे दूसरी जगह शिप्ट होने के लिए तीन महीने का एडवांस मिलना चाहिये।
कानपुर मेट्रो का भूमिगत काम चल रहा है और हरबंश मोहाल में टनल निर्माण हो रहा है। टनल निर्माण से बीते दिनों एक मकान भूमिगत हो गया। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आ गईं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया और घर से बाहर रहने को मजबूर हैं। इसको लेकर मेट्रो ने इलाके का सर्वे कराया और चिन्हित मकानों को ध्वस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई।
इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को जरुरी कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया तो महापौर प्रमिला पाण्डेय शुक्रवार को मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, मेट्रो अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं। महापौर ने वहां के हालात देखे तो पता चला कि टनल की खुदाई के कारण इलाके की सीवर लाइन, वाटर लाइन एवं ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। मेट्रो अधिकारियों ने महापौर को बताया कि कुल 12 मकान जर्जर है। जबकि आसपास के 45 मकानों में थोड़ी बहुत समस्या है। जिससे जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा।
मेट्रो अधिकारियों ने बताया जो बिल्डिंग गिरी है उसी के ठीक बगल वाली बिल्डिंग भी गिराऊ है। महापौर ने कहा कि हरबंश माहोल में ज्यादातर मकानों में किरायेदार हैं। इसलिए तत्काल तीन महीने का किराया पीड़ितों को एडवांस में दें, क्योंकि मुआवजा मिलने में समय लग सकता है। महापौर ने कहा कि कितने मकानों में मरम्मत होना है। कितने मकान जर्जर है उनकी लंबाई चौड़ाई के साथ सूची बनाकर दो दिन के अंदर दें। इस दौरान मेट्रो मुख्य अभियंता अजहर, प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषि गंगवार, एजीएम सिविल ब्रजेश कुमार वर्मा, एफकॉन के डीके सिन्हा और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।