कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा


कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जनपद कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस पर पारा पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऐसी ठंड से इस माह राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसी संभावना है कि 24 दिन बाद राहत मिलने की उम्मीद है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इस मौसम में बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखा जाए।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने शुक्रवार को जिले का मौसम में ज्यादा गिरावट दर्ज किया गया है। संभावना है कि इस तरह की ठंड का आगे भी सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर पश्चिम से सर्द हवाएं आ रही थी, उनकी गति धीमी हो सकती है। किसानों से अपील है कि फसलों में नमी बनाए रखें, जिससे पाला के प्रकोप से फसल सुरक्षित रह सकते हैं।

चिकित्सकों ने भी जनपदवासियों से अपील की है कि सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखें। उन्हें बाहर न निकलने दें। जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकल रहा है वो प्रर्याप्त कपड़े पहने ताकि वो सर्दी से बच सकें। इन दिनों का मौसम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story