नन्दी ने बालक के हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
-कीडगंज में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। पिछले दिनों कीडगंज थाना क्षेत्र के ओल्ड लश्कर लाइन निवासी एमएनएनआईटी कर्मचारी शिवमोल के दस वर्षीय पुत्र अंश का अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना की जानकारी मिलने पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।
वहीं तत्काल पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर फरार आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। नन्दी ने कहा कि अबोध बालक का अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना बहुत ही दुखद और दर्दनाक है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।