हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
-नमामि गंगे ने पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट, ब्रह्मा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
वाराणसी, 23 नवम्बर (हि.स.)। देव दीपावली पर्व के पूर्व गंगाघाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है। देवउठनी एकादशी पर गुरुवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट, ब्रह्मा घाट पर अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया। साथ ही काशीवासियों से गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील भी की।
सदस्यों ने पंचगंगा घाट पर तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह व आरती कर समाज में रोगों से मुक्ति की कामना भी की। प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में पंचगंगा घाट पर बड़ी तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं में तुलसी के पौधे का वितरण भी किया। नमामि गंगे टीम ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के लिए भी संकल्पित किया।
काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने का यह पर्व एक प्रकार से अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति जागने और जगाने का पर्व है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से मां गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। अभियान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्व राज पांडेय, सारिका गुप्ता, उत्कर्ष रमन, मोनिका खेमका आदि भी शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।