राजघाट पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
राजघाट पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा का संदेश


—घाट पर चला स्वच्छता' अभियान , पर्यावरण हित में जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

वाराणसी,14 अक्टूबर (हि.स.)। राजघाट पर सोमवार को नमामि गंगे और सुबह ए बनारस क्लब के सदस्यों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर 'स्वच्छ गंगा —निर्मल गंगा का संदेश दिया। विजयदशमी पर्व के दौरान घाट पर विसर्जित किए गए करीब चार टन निर्माल्य, कपड़े, पॉलीथिन, धार्मिक तस्वीरें, मूर्तियों एवं अन्य सामग्रियों को बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। घाट पर स्वच्छता अभियान के बाद पर्यावरण हित में जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई । कार्यक्रम में नमामि गंगे के राजेश शुक्ला, क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, क्षेत्रीय पार्षद बबलू शाह, नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर अपर्णा वाजपेयी, राजेश गुप्ता सचिव केआरके, आदमपुर जोन के जेईएसओ रविचंद्र निरंजन आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story