विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रहने का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रहने का दिया संदेश


लखनऊ, 20 सितम्बर (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत राजभवन द्वारा आयोजित हो रहे अभियानों की श्रृंखला में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरोजनी नगर में वृक्षारोपण एवं सफाई का कार्यक्रम व रूम, किचन, कपड़ों तथा किताबों कोे व्यवस्थित करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वयं, आस-पास एवं समाज में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं, कार्यरत शिक्षकों तथा राजभवन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ व राजभवन के अधिकारीगणों द्वारा भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सहभागिता कर आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के प्रसार हेतु बच्चों द्वारा पैदल मार्च भी किया गया। कार्यक्रम में उद्यान अधीक्षक राजभवन भूषण प्रसाद सिंह, राजभवन के अधिकारीगण व विद्यालय की छात्राएं, अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story