मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


जालौन, 29 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रदेश में मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद जालौन की हाई स्कूल में राज्य स्तर मेधावी मेरिट में प्रथम छात्रा दीपांशी सिंह सेंगर, इशिका व चाहत पटेल को मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें हाई स्कूल के राज्य स्तर मेधावी मेरिट में प्रथम छात्र देव प्रताप सिंह को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मैडल व एक लाख रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में जनपद स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं सूर्या सेंगर, वैशाली देवी, अंकित प्रजापति, वैश्नवी गुप्ता, रितुराज, पलक पटेल, निम्मी व निशा यादव को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व 21000 रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट के राज्य स्तरीय मेधावी मेरिट में प्रथम छात्र-छात्रा काजल अहिरवार, मुस्कान तिवारी, अर्चित सिंह सेंगर, प्रतीक्षा, मेघा चौरसिया व राधिका गुप्ता को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व एक लाख रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम आए छात्र-छात्रा पारस दीप, काव्या सिंह, राधिका विश्वकर्मा, रोहन व राधिका तिवारी को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व 21000 रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहें एवं कड़ी परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक माधौगढ़ ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story