छह मिमी बारिश से गिरा तीन डिग्री पारा, तीन दिनों तक बारिश के आसार
कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाये हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कानपुर में छह मिमी बारिश हो गई और तीन डिग्री सेल्सियस पारा गिर गया।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को यह बताया कि अधिकतम तापमान 28.0 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 96 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्वी रहीं जिनकी औसत गति 4.6 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 21 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहेगा और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।