रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के विरोध में पत्रकार कल्याण परिषद ने सांसद विनोद सोनकर को दिया ज्ञापन
--सांसद ने कहा, रेलमंत्री से इस नई नीति को वापस करने पर करेंगे बात
प्रयागराज, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नई विज्ञापन नीति को लेकर कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर को उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद् के सचिव बलराम शुक्ला, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सोनकर के नेतृत्व में पत्रकारों का समूह मिला। उन्होंने पत्र सौंप कर उक्त नीति को निरस्त कर पूर्व की भांति व्यवस्था यथावत जारी रखने की मांग की है।
सांसद से वार्ता करते हुए सचिव बलराम शुक्ला ने पत्र में कहा है कि 01 सितम्बर, 2023 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन नीति में संशोधन करके पुरानी नीतियों को नजरअंदाज कर नयी नीतियों को लागू किया गया है। इससे समाचार पत्रों के करोड़ों पत्रकारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। बलराम शुक्ला ने कहा कि अभी तक रेलवे बोर्ड स्थानीय एजेन्सियों के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित करवाता है। जिससे कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। लेकिन अचानक रेलवे बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन नीति में अब रेलवे के विज्ञापन डीएवीपी (सीबीसी) द्वारा प्रकाशित कराये जाने की बात की गयी है। इसके लिए निर्देश भी दिया गया है, जो सभी रेलवे मण्डलों को प्राप्त है।
संगठन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सोनकर ने कहा कि इससे पहले सांसद केसरी देवी पटेल और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर पत्रकारों की होने वाले समस्या के निदान का आग्रह किया है। एनयूजे के प्रयागराज ईकाई के जिला अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने कहा कि समाचार पत्र एवं विज्ञापन एजेन्सियों के लाखों-करोड़ों लोगों के सामने बेरोजगारी का संकट उत्पन्न हो जायेगा। जिससे बेरोजगारी की स्थिति और भी गम्भीर हो जायेगी, साथ ही परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो जायेगा। ऐसे निर्णयों से सरकार की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में रेलवे बोर्ड को निर्देशित करें कि उक्त नीति को निरस्त कर पूर्व की भांति बनाये रखें।
सभी बिन्दुओं गहनता से विचार करने के बाद सांसद विनोद सोनकर ने इस मामले में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि रेल मंत्री से इस नई विज्ञापन नीति के बारे में बात करेगें। ज्ञापन देने वालों में इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के अध्यक्ष राशिद जमाल, उमेश श्रीवास्तव, राम शिरोमणि दूबे, डॉ सतीश मिश्रा, रवि भूषण पाण्डेय, राजीव सिंह तथा नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश प्रयागराज से कमल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।