गोरखपुर अस्पताल में भ्रष्टचार मामले में डीजी हेल्थ को ज्ञापन, जांच समिति के निर्देश
गोरखपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय तथा सीएमओ कार्यालय में संगठित तौर पर किये जा रहे भ्रष्टाचार के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजी हेल्थ डॉ बृजेश राठौड़ को ज्ञापन सौंपते हुए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अविलंब जाँच की माँग की है। साथ ही जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस राजेन्द्र कुमार को एडी हेल्थ गोरखपुर द्वारा भ्रष्टाचार तथा कदाचार का दोषी माने जाने वाली रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की माँग की हैl
ज्ञापन में गोरखपुर के तत्कालीन मंडलायुक्त पी गुरुप्रसाद द्वारा जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर के लैब तकनीशियन वी बी सिंह के विरुद्ध 2016 में दी गई जाँच आख्या को तलब कर उक्त लैब तकनीशियन के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग की गई हैl
ज्ञापन में बताया गया है कि वी बी सिंह पिछले 25 वर्षों से गोरखपुर में ही विधि विरुद्ध तरीके से तैनात है, जबकि इन पर सहकर्मियों से मारपीट तक के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने उक्त लैब तकनीशियन का अयोध्या स्थानांतरण हो जाने के बाद भी जिला चिकित्सालय में ही तैनात होने को अत्यंत गंभीर बताते हुए तत्काल उनका ट्रांसफर किए जाने की मांग कीl
अमिताभ ठाकुर ने सीएमओ कार्यालय के डॉक्टर ए. के. सिंह, लिपिक एसएन शुक्ला तथा जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वाॅय विकास सिंह, रजनीश राय आदि के संबंध में भी गंभीर तथ्य प्रस्तुत करते हुए इनकी जांच की मांग कीl
डीजी हेल्थ बृजेश राठौर ने इन सभी प्रकरणों को अत्यंत गंभीरतापूर्वक देखते हुए उनके संबंध में एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाने के आदेश दिए। इस दौरान गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जाकिर अली, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद ताहिर, अरशद खान आदि मौजूद रहे l
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।