राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया

WhatsApp Channel Join Now
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया


मीरजापुर, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों की स्थिति और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान, कारागार के मुख्य द्वार पर पीएसी सशस्त्र गार्ड की ओर से उन्हें सलामी दी गई और जेल अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रताप चौधरी ने स्वागत किया। महिला बैरक गेट पर उप जेलर स्मिता भाटिया ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

निरीक्षण में यह सामने आया कि वर्तमान में बैरक में 27 महिला बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें दो बच्चों सहित बंदी महिलाएं भी शामिल हैं। महिला बंदियों ने बताया कि उनके बच्चों को नियमित रूप से फल, दूध और अन्य भोजन दिया जाता है। सदस्य ने बच्चों को चॉकलेट और वस्त्र प्रदान किए।

जेलर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला बंदियों की शिक्षा के लिए शिक्षक संतोष कुमार पांडेय की नियुक्ति की गई है, जो बंदियों को पढ़ाई के साथ पीटी और योग का प्रशिक्षण भी देते हैं। महिला बैरक में झूले, क्रेच, वाटर प्यूरीफायर, गीजर और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था देखकर राज्य महिला की सदस्य ने संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उप जेलर ज्ञानेन्द्र स्वरूप दूबे, विजय शंकर दूबे, सुनीता देवी समेत अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story