डीएम-एसपी ने मेला रामनगरिया पहुंचकर संताें महात्माओं से जाना हालचाल
फर्रुखाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में गंगा तट पांचाल घाट पर अर्ध कुंभ की भांति लगने वाले मेला रामनगरिया का
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मंगलवार काे निरीक्षण किया।
मेला क्षेत्र पहुंचे अधिकारियों ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया व संतों से मिलकर उनसे व्यवस्थाओं के बारे में उनका अभिमत जाना। संत महात्माओं ने मेले को और रमणीय बनाने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि एक माह तक लगने वाले इस मेले में प्रदेश के कोने कोने से कल्पवासी आकर कल्पवास कर आत्मिक आनन्द व मानसिक शांति की अनुभूति करते हैं। इस बार यह मेला 3 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा। काफी संत महात्मा यहां आ चुके हैं, उनके लिए अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराई जा रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

