मेघालय के राज्यपाल ने किया मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन
मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार की शाम विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया। दर्शन पूजन के पश्चात मंदिर में विराजमान अन्य विग्रहों का भी विधि पूर्वक पूजन किया।
इसके पूर्व राज्यपाल के अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वावत व अभिनन्दन किया। दर्शन पूजन के उपरांत अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल एवं नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह ने मां विन्ध्यवासिनी का चित्र व चुनरी देकर राज्यपाल का स्वागत किया । इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी, धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।