घाट वॉक के वार्षिकोत्सव को लेकर बैठक, एक जनवरी को जारी होगा वार्षिक कैलेंडर
वाराणसी,15 दिसम्बर(हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह को लेकर शुक्रवार को सदस्यों की बैठक बीएचयू परिसर स्थित भोजपुरी अध्ययन केंद्र में हुई। बैठक में तय हुआ कि काशी घाट वॉक का वार्षिकोत्सव 28 जनवरी को तुलसीघाट से प्रारंभ होगा।
बैठक में न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने कहा कि इस वर्ष घाटवॉक की थीम 'घाट वॉक का नायकोत्सव ' पर आधारित होगी। काशी में ऐसे नायक हुए जिनके अनुयायी समूचे देश में फैले हुए है। इस बार हम अतीत के माध्यम से अपनी जड़ों की खोज करेंगे। प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि काशी के गंगाघाट अपने में इतिहास को समेटे हुए है। घाट वॉक के वार्षिकोत्सव में नायकों की झांकी भी होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक चेतना को समझना और उनके रूपांतरण पर बल देना है। उन्होंने घाटों को ओपन थियेटर बताते हुए कहा कि सभी को एक समान लाकर खड़ा करना हमारा उद्देश्य है। इसके साथ यह भी निर्णय हुआ कि घाटवॉक का वार्षिक कैलेंडर 1 जनवरी को जारी होगा।
बैठक में डॉ विंध्याचल यादव,लोक कलाकार अष्टभुजा मिश्र, शैलेश तिवारी, अभिषेक गुप्ता, गोविंद सिंह, संदीप सिंह, डॉक्टर रंजना गुप्ता, अमित कुमार , अक्षत पांडेय, उमेश गोस्वामी, डाक्टर अंजनी उपाध्याय आदि की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।