रथ यात्रा महोत्सव पर्व प्रयागराज का गर्व बन चुकी है : गणेश केसरवानी

WhatsApp Channel Join Now
रथ यात्रा महोत्सव पर्व प्रयागराज का गर्व बन चुकी है : गणेश केसरवानी


--ट्रस्ट की सदस्यता अभियान का हुआ शुभारम्भ --श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट की बैठक

प्रयागराज, 13 अप्रैल (हि.स.)। रथयात्रा महोत्सव की तैयारी के लिए श्री ठाकुर दीन हाता बहादुरगंज में बैठक की गई। जिसका शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी ने भगवान जगन्नाथ के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा ट्रस्ट कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण रथ यात्रा महोत्सव पर्व प्रयागराज का गर्व बन चुका है। उड़ीसा पुरी की तरह रथ यात्रा का स्वरूप सजाने का कार्य वास्तव में प्रयागराज वासियों के लिए गौरव का पल होता है।

इस अवसर ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने रथ यात्रा महोत्सव के रजत वर्ष पर सफल आयोजन को लेकर बधाई दिया और लेखा जोखा प्रस्तुत किया। आगामी रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को विश्राम यात्रा के साथ रथ यात्रा महत्व का शुभारम्भ होगा। 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी और 28 जून को भक्ति संध्या कार्यक्रम सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं 29 जून को 56 भोग के भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता अभियान 1100 रू शुल्क के साथ आरम्भ किया जा चुका है। जिसमें हम सभी को नए सदस्यों को जोड़ना है। कहा कि काशी राजनगर स्थित भगवान जगन्नाथ के धाम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने सदस्यों को नई जिम्मेदारी सौंपी एवं उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर बधाई दी।

इस अवसर पर संरक्षक सतीश चंद्र केसरवानी, विजय वैश्य, महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार रखे। संचालन रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने किया। बैठक में दाऊ दयाल गुप्ता, जयराम गुप्ता, अमर रस्तोगी, भानु अग्रवाल, ललित कटरा, त्रिलोकी केसरवानी, रोहित वर्मा, अजय अग्रहरि, हैप्पी कसेरा, अभिलाष केसरवानी, राजेश गुप्ता, उमेश चंद्र जायसवाल, शशिकांत जायसवाल आदि सैकड़ों सदस्य रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story