राष्ट्र सेविका समिति के अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की बैठक शुरू
वाराणसी, 24 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की दो दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक शनिवार से शुरू हो गई। शिवपुर क्षेत्र के अतुलानंद कान्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में प्रमुख संचालिका शांतक्का और प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री भी भाग ले रही हैं।
बैठक में 35 प्रांतों से 115 प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर समिति शिक्षा वर्ग, वैचारिक विमर्श को गति देने और देशभर में हुए महिला सम्मेलनों के अनुवर्तन पर विमर्श किया। दो दिनों में महिलाओं की स्थिति और देश की सामाजिक स्थिति तथा कुछ आकस्मिक विषयों के बारे में भी चिंतन होगा। बैठक में तय किए गए करणीय विषयों का आकलन हुआ। मिले वृत्त के अनुसार देशभर के सभी 12 क्षेत्र और 38 प्रांतों में समिति की 3700 से ज्यादा शाखाएं कार्यरत हैं। देशभर के कुल 1042 जिलों में से 810 जिलों में समिति सक्रिय रूप से कार्यरत है। समिति की सेविकाएं देशभर में लगभग 1500 सेवा कार्य चला रही हैं। बैठक की शुरुआत में दिवंगत गणमान्य महानुभावों, सैनिकों, आपदा में मारे गए देश बान्धवों एवं कार्यकर्ता बंधु भगिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।