बैठक में गैरहाजिर रहे 40 बीएलओ, कार्रवाई के आदेश
मुरादाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व ईआरओ कुंदरकी मनी अरोड़ा ने 30 और 31 अक्टूबर को मूंढापांडे ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में गैरहाजिर रहे 40 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश आज खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिए। 40 बीएलओ पर आरोप है कि यह 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।