मेरठ एसटीएफ के एसएसपी को ब्रेन हेमरेज, यशोदा अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद, 07 दिसम्बर(हि.स.) मेरठ एसटीएफ के एसएसपी कुलदीप नारायण को ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें उपचार के लिए नेहरू नगर यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अभी उनका दायां हाथ और पैर काम नहीं कर रहा है। न्यूरोफिजिशियन ब्रिगेडियर डॉ. यदुवेंदर सिरोही की देखरेख में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
यशोदा अस्पताल के महाप्रबंधक आशीष अग्रवाल ने बताया कि पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उन्हें पहले से ही उच्च रक्तचाप की बीमारी थी। बुधवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर यशोदा अस्पताल में लाया गया था। एक सप्ताह तक उन्हें सघन निगरानी में रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।