आनंद अस्पताल में हुआ मेरठ का पहला लीवर ट्रांसप्लांट
- इससे पहले हो चुका है किडनी और कोर्निया का प्रत्यारोपण
मेरठ, 17 जुलाई (हि.स.)। जनपद के आनंद अस्पताल में किडनी और कोर्निया प्रत्यारोपण के बाद लीवर का ट्रांसप्लांट हुआ है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला यह मेरठ का पहला अस्पताल है।
आनंद अस्पताल के श्रीराम सभागार में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लीवर ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी दी गई। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ में प्रथम लीवर ट्रांसप्लांट की सफलता आनंद अस्पताल को हासिल हुई है। इससे पहले आनंद अस्पताल में किडनी, कोर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है।
अस्पताल की निदेशक गौतम आंनद ने बताया कि अस्पताल के विशेष मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर में यह प्रत्यारोपण किया गया। यह शल्य चिकित्सा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की गई। अस्पताल के चार डॉक्टरों की टीम ने इस जटिल प्रकिया को 12 घन्टे में पूरा किया। आनंद अस्पताल मेरठ के गैस्ट्रो एवं लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. ध्रुव जैन ने बताया कि यह आपरेशन सुबह साढ़े सात बजे से शुरु हुआ तथा शाम साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। मरीज की हालत सही है और दोनों (दाता व प्राप्तकर्ता) को अस्पताल में निगरानी के बाद छुटटी दे दी गई है। महिला मरीज को लीवर सिरोसिस नामक बीमारी थी यह एक ऐसी स्थिति होती है जिससे मरीज का लीवर में पानी बनाने लगता है। लीवर प्रतिदिन क्षतिग्रस्त एवं खराब होने लगता है। इस मरीज का करीब 75 फीसदी लीवर क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे मामलों में लीवर प्रत्यारोपण ही एक मात्र विकल्प होता है। क्षतिग्रस्त लीवर को निकालकर उसके स्थान पर डोनर द्वारा दिया गया लीवर का स्वस्थ भाग लगाया जाता है। 28 वर्षीय पुत्र द्वारा अपनी माँ को अपने लीवर का हिस्सा दिया गया, जो एक पुत्र का अपनी माँ के प्रति प्रेम व सम्मान को दर्शाता है।
अस्पताल की निदेशक मानसी आनंद ने बताया कि दिल्ली के डॉक्टरों की सहायता से अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जटिल सर्जरी की है। इस टीम में डॉ. ध्रुव जैन, डॉ. आशीष जॉर्ज, डॉ. अजिताभ श्रीवास्तव, डॉ. संजय कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. समीर आनंद, डॉ. शरद त्यागी, मुनेश पंडित, नीटू नागर, अजित मौतला, मारिया मसीह, सरीति त्यागी, डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. अमन पंडित आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।