झंडा दिवस पर धनराशि एकत्र करने में मेरठ जनपद प्रथम

झंडा दिवस पर धनराशि एकत्र करने में मेरठ जनपद प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
झंडा दिवस पर धनराशि एकत्र करने में मेरठ जनपद प्रथम


-निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लखनऊ में दी गई ट्राफी

मेरठ, 07 मार्च (हि.स.)। झंडा दिवस पर सबसे ज्यादा धनराशि एकत्र करने में मेरठ जनपद को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने में भी मेरठ जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय लखनऊ में मेरठ के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को ट्रॉफी प्रदान की गई।

मेरठ के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अवकाश प्राप्त) राकेश शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे देश में झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस मद में एकत्र किया गया धन हमारी सशस्त्र सेनाओं में सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की सहायता व कल्याण कार्यों के उपयोग में लाया जाता है।

प्रत्येक वर्ष एक से सात दिसम्बर तक यह अभियान चलाया जाता है। इसमें नागरिकों, स्कूलों, उद्योगपतियों द्वारा अधिक से अधिक दान दिया जाता है। यह पैसा इकट्ठा करके निदेशालय सैनिक कल्याण लखनऊ को भेजा जाता है। कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने मार्च 2021 में मेरठ में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का कार्यभार संभाला। उनके कार्यकाल में वर्ष 2021-22 में झण्डा दिवस में 12,30,165 रुपए, वर्ष 2022-23 में 12,85,000 रुपए इकट्ठा किए गए।

धनराशि एकत्रित करने में मेरठ जनपद पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। लखनऊ में निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में प्रमुख सचिव हरिओम ने मेरठ के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ट्रॉफी प्रदान की। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितो की समस्याओं को हल करने में मेरठ को दूसरा स्थान मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story