वरिष्ठों के ज्ञान का उपयोग करें नए अधिवक्ता: न्यायमूर्ति पंकज मित्थल
मेरठ, 18 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्थल ने कहा कि मेरठ बार एसोसिएशन में आना मेरे लिए हमेशा गौरवशाली रहा है। मेरठ बार एसेासिएशन हमेशा ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मान देती है। नए अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ताकों के ज्ञान का उपयोग करना चाहिए।
मेरठ बार एसोएिशन द्वारा शनिवार को 50 वर्ष से अधिक अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्थल ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता नए अधिवक्ताओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। मेरठ बार में वरिष्ठों को सम्मान मिलता रहा है। इसके साक्षी बार हॉल में लगे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के चित्र है। नए अधिवक्ताओं के बारे में कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता बहते पानी की तरह है। इनके ज्ञान का उपयोग करके नई पौध (नए अधिवक्ता) वृक्ष बनेंगे। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने से सफलता कदम चूमेगी।
अति विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान करने से आधी सफलता तो उसी समय मिल जाती है। सफलता के लिए धैर्य, मेहनत व विश्वास आवश्यक है। एकाग्र होकर वकालत कार्य करने से इस प्रोफेशन में सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक चौधरी और सलिल कुमार राय रहे। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल ने न्यायाधीशों का स्वागत और सम्मान किया। जिला जज रजत सिंह जैन ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मेरठ बार के महामंत्री अमित दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गुप्ता, प्रमोद त्यागी, संजीव कुमार, रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।