डायलिसिस सुविधा से लैस हुआ मेडिकल कालेज, सार्वजनिक व निजी भागीदारी के आधार पर उपलब्ध होगी सुविधा

डायलिसिस सुविधा से लैस हुआ मेडिकल कालेज, सार्वजनिक व निजी भागीदारी के आधार पर उपलब्ध होगी सुविधा
WhatsApp Channel Join Now
डायलिसिस सुविधा से लैस हुआ मेडिकल कालेज, सार्वजनिक व निजी भागीदारी के आधार पर उपलब्ध होगी सुविधा


बहराइच, 28 दिसंबर (हि. स.)। जनपद में संचालित महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी मेडिकल कालेज के महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में स्थापित डायलिसिस सुविधा केन्द्र का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया । इस अवसर पर महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर डायलिसिस कक्ष का औपचारिक उद्घाटन किया।

सुविधा चालू होने के प्रथम घण्टे में ही 50 वर्षीय इकबाल खां व आदिल 02 रोगियों को डायलिसिस सुविधा से आच्छादित भी किया गया।

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि डायलिसिस सुविधा को पूरी क्षमता के साथ संचालित कर बहराइच के साथ-साथ पास-पड़ोस के जनपदों से आने वाले मरीज़ों को डायलिसिस के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।

विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सरकार ने मरीजो की सुविधा के लिए यह शुरू किया है। इससे न केवल जनपद के लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि आसपास के लोग भी इलाज करा सकेंगे।

इस अवसर पर एम.एल.सी. चौधरी के प्रतिनिधि परमार्थ चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सी.एम.एस. एम.एम.एम. पाण्डेय, चिकित्सालय के मैनेजर रिज़वान खान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story