दूसरे दिन भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की हड़ताल जारी

WhatsApp Channel Join Now
दूसरे दिन भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की हड़ताल जारी


बस्ती, 14 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के विरोध में गुरु वशिष्ठ स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों नें कैली अस्पताल में बुधवार को भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारी महिला एवं पुरुष चिकित्सकों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मामले की सीबीआई के तहत विधिवत जांच कराया जाए।

आंदोलनकारी चिकित्सकों का कहना है कि उक्त घटना में केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उक्त प्रकरण दुष्कर्म न होकर सामूहिक दुष्कर्म है। इसके लिए केंद्र सरकार को मामले में दखल देते हुए प्रकरण की विशेष जांच करानी चाहिए।

धरने पर बैठी महिला चिकित्सकों का कहना है कि वह बस्ती में भी असुरक्षित माहौल में चिकित्सा कार्य कर रही हैं। इन लोगों की मांग है कि मेडिकल कालेज के प्रत्येक तल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। समुचित सुरक्षा गार्ड्स की व्यवस्था की जाए एवं रात्रि कालीन महिला चिकित्सकों की ड्यूटी के दौरान रेस्ट रूम की व्यवस्था की जाए। चिकित्सकों के आंदोलन की वजह से ओपीडी बंद होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज हलकान दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story