एस. अतिबल छायाचित्र प्रदर्शनी में गंगा तट पर आए पर्यटकों ने विजेताओं का नाम चुना

एस. अतिबल छायाचित्र प्रदर्शनी में गंगा तट पर आए पर्यटकों ने विजेताओं का नाम चुना
WhatsApp Channel Join Now
एस. अतिबल छायाचित्र प्रदर्शनी में गंगा तट पर आए पर्यटकों ने विजेताओं का नाम चुना


- वाराणसी शहर के मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ने की सहभागिता, चंदन को प्रथम पुरस्कार

वाराणसी,11 फरवरी (हि.स.)। काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मीडिया छायाकार एस. अतिबल की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले छायाचित्र प्रतियोगिता में रविवार को कुछ अलग देखने को मिला। गंगा किनारे दशाश्वमेधघाट पर फोटो प्रदर्शनी देख पर्यटकों ने विजेताओं का नाम चयन किया। प्रदर्शनी में बनारस घूमने आए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के बीच मीडिया फोटो जर्नलिस्ट की ओर से खींची गई खूबसूरत तस्वीर को देखने की होड़ लगी रही। प्रतियोगिता में सबसे अच्छी फोटो के लिए चंदन रूपानी को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार नरेंद्र यादव को मिला। इसके अलावा प्रदीप तिवारी स्मृति पुरस्कार के लिए उज्जवल गुप्ता, मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार के लिए रोहित सोनकर, विजय सिंह स्मृति पुरस्कार के लिए चंदन रूपानी के नाम की घोषणा की गई। इसके साथ इस वर्ष के छायारत्न सम्मान के लिए ओपी राय चौधरी को चयनित किया गया। इसके पहले फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी नरसिंह अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, संयोजक संजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री देव कुमार केसरी,संघ के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी हनुमान यादव, आशीष मिश्रा सुरजीत सिंह, शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story