मेरठ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण, हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण, हंगामा


मेरठ, 10 जुलाई (हि.स.)। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने बुधवार को हापुड़ रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। मेडा की टीम ने बुलडोजर से अवैध मकान, दुकान और गोदाम को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हगामा किया।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ मेरठ में बड़ा अभियान चल रहा है। बुधवार को हापुड़ रोड पर लोहिया नगर में पीएसी बटालियन के सामने रूप से बनाए गए मकानों, दुकानों और गोदाम को मेरठ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। मेडा की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान लोगों जमकर हंगामा किया लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण लोगों को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम के साथ लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। मेडा के प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि सरकारी जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर वहां अवैध रूप से दुकान, मकान और गोदाम बना लिए हैं। ध्वस्तीकरण करने से पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया। जिस कारण ध्वस्तीकरण अभियान चलाना पड़ा।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story