एमडीए ने ध्वस्त की पांच बीघा अवैध प्लॉटिंग

WhatsApp Channel Join Now
एमडीए ने ध्वस्त की पांच बीघा अवैध प्लॉटिंग


मुरादाबाद, 10 जून (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार काे थाना डिलारी क्षेत्र के इस्लामनगर में पांच बीघा अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। आरोप था कि बिल्डर बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग करा रहा था।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि इस्लामनगर में डिलारी रोड पर बिल्डर अनूप अग्रवाल अवैध प्लॉटिंग करा रहे हैं। मामले में एमडीए ने बिल्डर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। सुनवाई के दौरान बिल्डर प्लॉटिंग का स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा सके। इस पर एमडीए ने प्लॉटिंग को अवैध घोषित कर दिया।

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने अवैध प्लॉटिंग को तत्काल प्रभाव से प्रवर्तन दल को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। प्रवर्तन दल के अवर अभियंता राजन सिंह ने पुलिस फोर्स लेकर मंगलवार को पांच बीघा की अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। आरोपित बिल्डर ने प्लॉटिंग के लिए इस्लामनगर में काफी जमीन खरीदी है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने प्लॉटिंग व भवन निर्माण से पहले लाेगाें से नक्शा पास कराने की अपील की है। ----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story