मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की शिवालिक आवासीय योजना के लिए मिले 200 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की शिवालिक आवासीय योजना के लिए मिले 200 करोड़ रुपये


मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की शिवालिक आवासीय योजना के प्रथम चरण में भूमि खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को दूसरी किस्त के रूप में एमडीए को 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए ग्राम डिडौरा, डिडौरी और रसूलपुर सुनवाती में करीब 300 करोड़ रुपये से लगभग 81 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है।

एमडीए उपाध्यक्ष के अनुसार शासन से प्राप्त इस वित्तीय स्वीकृति से शिवालिक योजना के अंतर्गत सड़क, जलापूर्ति, सीवर, विद्युत व्यवस्था, हरित क्षेत्र व अन्य नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story