एमडीए ने बगैर नक्शा पास कराए 400 वर्गमीटर में बने मैरिज हॉल को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
एमडीए ने बगैर नक्शा पास कराए 400 वर्गमीटर में बने मैरिज हॉल को किया सील


मुरादाबाद, 03 मई (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शनिवार को थाना मझोला क्षेत्र में ढक्का स्थित मैरिज हॉल एवं स्वीमिंग पूल सील कर दिया। आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए ही मैरिज हॉल का निर्माण कराया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई।

एमडीए के अवर अभियंता गिरीश पांडेय टीम के साथ ढक्का पहुंचे और वहां पर भगवत शरण सैनी के मैरिज हॉल को सील कर दिया। कहा कि बगैर नक्शा पास कराए 400 वर्गमीटर में मैरिज हॉल का निर्माण कराया गया। मैरिज हॉल में स्वीमिंग पूल भी है। इस मामले में नोटिस देने के बाद एमडीए ने कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story