एमडीए की जेसीबी ने अलग-अलग स्थानों पर 38 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

एमडीए की जेसीबी ने अलग-अलग स्थानों पर 38 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
एमडीए की जेसीबी ने अलग-अलग स्थानों पर 38 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त


एमडीए की जेसीबी ने अलग-अलग स्थानों पर 38 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त


























मुरादाबाद, 7 जून (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-02 के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 38 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

आज प्रवर्तन टीम ने वाद संख्या- 149/2023 श्री गुफरान पुत्र श्री छोटे, प्रशान्त पेट्रोल पम्प के पीछे सिरसवां दौराहा से पहले, काशीपुर रोड ग्राम जैतपुर, थाना- भोजपुर, मुरादाबाद द्वारा स्थल पर लगभग 08बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद वाद संख्या- 153/2023 श्री सईदुल रहमान, पुराना गोट रोड, ग्राम गोट से पहले दाईं तरफ, थाना- कटघर, मुरादाबाद द्वारा लगीाग 08बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग पर, वाद संख्या- 89/2023 मोहम्मद मियां उर्फ भूरा व श्री इरफान, गाटा संख्या-313, 322, 323 ग्राम ताजपुर माफी थाना-कटघर, मुरादाबाद द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग पर, वाद संख्या- 30/2023 श्री जावेद, मदीना मस्जिद के सामने ताजपुर रोड, थाना- भोजपुर, मुरादाबाद द्वारा लगभग 07बीघा भूमि पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग पर को एमडीए की जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया।

कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 केएन जगूड़ी, क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं प्राधिकरण के मेट इत्यादि के साथ साथ थाना कटघर एवं थाना भोजपुर की भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story