प्रदेश के 21 जनपदों में 10 फरवरी से चलेगा 'सर्वजन दवा सेवन अभियान'

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के 21 जनपदों में 10 फरवरी से चलेगा 'सर्वजन दवा सेवन अभियान'


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के 21 जनपदों के 64 ब्लाॅक में 10 फरवरी से 28 फरवरी के बीच सर्वजन दवा सेवन अभियान चलेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह ने अभियान की तैयारियों के बारे में सभी संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किये है।

पत्र के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस में हर टीम को 25 घरों में जाकर दवा खिलाना होगा। डीजी हेल्थ ने अभियान शुरू होने से पहले जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय रैपिड रेस्पांस टीम का गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। यह टीमें अपने क्षेत्र में दवा सेवन के बाद किसी भी प्रकार के विपरीत प्रभाव का त्वरित गति से समाधान करेंगी। उन्होंने आईडीए से पहले अंतरविभागीय समन्वय बैठक करा लेने के भी निर्देश दिए हैं।

राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने बुधवार काे बताया कि अभियान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दिसंबर में ही मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दे दिया गया है। अब वे जिलों में अपने सहयोगियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। अभियान की सफलता के लिए अंतरविभागीय प्रशिक्षण इस महीने किए जाएंगे।

डॉ. एके चौधरी ने बताया कि राज्य के 51 जिलों के 782 फाइलेरिया प्रभावित ब्लाक में से 718 ब्लाक में संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे लाने में सफलता मिली है। इसीलिए इस बार सिर्फ 64 ब्लाॅक में आईडीए अभियान चलाया जाएगा। संक्रमण दर घटने के कारण ही इस बार से साल में सिर्फ एक बार आईडीए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story