पीवीवीएनएल की एमडी ने हापुड़ में किया ओटीएस कैंप का दौरा

पीवीवीएनएल की एमडी ने हापुड़ में किया ओटीएस कैंप का दौरा
WhatsApp Channel Join Now
पीवीवीएनएल की एमडी ने हापुड़ में किया ओटीएस कैंप का दौरा


मेरठ, 18 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ की प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने शनिवार को हापुड़ में ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के अंतर्गत आयोजित ओटीएस कैंप का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से बातचीत की और लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की।

पीवीवीएनएल मेरठ की प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने शनिवार को ‘एकमुश्त समाधान योजना’ का जायजा लेने के लिए हापुड़ जनपद में हसनपुर में आयोजित ओटीएस कैंप का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान कैंप में पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। अवर अभियंता बकाएदारों की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि बकाएदारों उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना वरदान बनकर आई है। ओटीएस योजना के कैंप अधिक से अधिक आयोजित किए जाए। लोगों को इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया बिजली बिल तत्काल जमा करना चाहिए। योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए ढोल, मुनादी, लाउडस्पीकर का सहारा लिया जाए। योजना को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। अधिकारियों को फील्ड में जाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को जानना चाहिए। प्रबंधक निदेशक ने 33/11 केवी सब स्टेशन लालपुर का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story