मरीज को देखने गयी एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

WhatsApp Channel Join Now
मरीज को देखने गयी एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। रामा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार दोपहर मरीज को देखने के गयी एमबीबीएस छात्रा अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। साथी छात्रों और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी। आनन-फानन में छात्रा को हैलट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मूलरूप से मथुरा जिले की रहने वाली 26 वर्षीय स्नेहा पाठक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह बिठूर स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में मरीज को देखने के लिए गई थी। तभी एकाएक उसकी हालत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ी। मेडिकल कॉलेज में मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसे हैलट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। उधर छात्रा की मौत की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज में सन्नाटा पसर गया। किसी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस तरह से स्नेहा की मौत हो सकती है। शुरुआती जांच में इसे हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत की खबर उसके परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

Share this story