महापौर सुषमा ने पूज्य संत साईं चांडू राम को सौंपी पर्चियां

महापौर सुषमा ने पूज्य संत साईं चांडू राम को सौंपी पर्चियां
WhatsApp Channel Join Now
महापौर सुषमा ने पूज्य संत साईं चांडू राम को सौंपी पर्चियां


लखनऊ, 12 मई(हि.स.)। लखनऊ में नहरिया चौराहा स्थित शिव शांति संत बाबा आसूदा आश्रम पर परम पूज्य संत साईं चांडू राम से मिलकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने आशीर्वाद लिया और आश्रम में रहने वाले मतदाताओं की पर्चियां सौंपी।

महापौर सुषमा ने आश्रम में होने वाले नितनेम पाठ में सम्मिलित होकर भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को मतदान करने की अपील की। महापौर ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ ने लखनऊ के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आज के दिन विकास के तमाम कार्यों को कराया गया है। जो कार्य लखनऊ में बाकी है, उसे पूरा करायेंगे। कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायें।

सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आश्रम के सभी भक्त गण से मतदान के लिए निकलने और सुबह के वक्त अपना मूल्यवान मत देने की अपील कर रही हूं। भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह की जीत का अंतर पांच लाख से ज्यादा हो, इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं। इस अवसर पर फकीर साईं हरीश लाल, सचिव कृष्ण लाल, वरिष्ठ नेता नानक चंद्र लखमानी सहित आश्रम के तमाम सेवादार, भक्त गण और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story