महापौर ने तीसरी बार मोदी सरकार के लिए की मां गंगा की आरती
प्रयागराज, 02 जून (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार की सायं मॉ गंगा की आरती कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कामना की। देश में इस बार 400 पार के संकल्प को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महापौर गणेश केसरवानी ने मां गंगा की आरती पूजन किया।
इसके साथ ही प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर जीत की प्रचंड बहुमत मिले, यही मां गंगा से कामना की। इस अवसर पर चुन्नू बाबा, लाल यादव, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, राजेश केसरवानी, अमर सिंह, विवेक मिश्रा, मुकेश कसेरा, आकाश सोनकर, हर्षवर्धन, शत्रुघ्न जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।