गुरु नानक के 554वें प्रकाश पर्व पर महापौर ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
गोरखपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। सिख धर्म के संस्थापक सतगुरु श्री गुरु नानकदेव महाराज जी के 554वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महानगर क्षेत्र के सिख धर्म के लोगों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लास देखा गया। शहर के प्राचीन प्रमुख ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर पर काफी भीड़ रही। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और क्षेत्र के सांसद व विधायकों ने जटाशंकर गुरुद्वारा पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गुरु नानक जी ने सिख धर्म की नींव रखी। इसको और मजबूत करना हर भारतीय का दायित्व है। सिख धर्म के गुरुओं ने देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया। सिख धर्म सत्य और धर्म का रास्ता है। इस रास्ते पर चल कर राष्ट्र को मजबूत करने की प्रेरणा मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।