वार्डों में हुए कार्यों का महापौर ने किया लोकार्पण

वार्डों में हुए कार्यों का महापौर ने किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
वार्डों में हुए कार्यों का महापौर ने किया लोकार्पण


प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने 15वें वित्त एवं विकास निधि योजना के अन्तर्गत वार्ड नं0 67, 90, व 97 में कराये गये कार्यो का लोकार्पण सोमवार को किया।

इस अवसर पर महापौर ने वार्ड 90 लीडर रोड पर चुन्नीलाल जायसवाल शिवाला से लेकर रीतेश जायसवाल के घर तक गली नाली सुधार कार्य, शाहगंज मैदान से कमाल शाह मजार होते हुये पत्थर गली तक गली नाली सुधार कार्य एवं वार्ड 67 शाहगंज खिलौना मार्केट वाली क्षतिग्रस्त गली नाली का सुधार कार्य, सुमात खान सराय इमामबाड़ा से लवी राय के मकान से सुजीत राठौर के मकान होते हुये लल्लन के मकान तक नाली गली सुधार कार्य तथा वार्ड 97 चैक गंगादास में पुराना बाजाजा की गली का सुधार कार्य, चैक गंगादास में अखाड़ा मान खां की गली का सुधार कार्य व चैक गंगादास में राजकुमार सोनी के आवास से गणेशजी के मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सबरीन बानो व सुनीता चोपड़ा, पूर्व पार्षद जिया उवैद खान व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story