मंदिर के चारों तरफ अतिक्रमण देख भड़की महापौर, नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर के चारों तरफ अतिक्रमण देख भड़की महापौर, नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई


कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। महापौर प्रमिला पांडेय का मुस्लिम क्षेत्रो में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने व खोजने का अभियान जारी है। शनिवार को महापौर भारी पुलिस बल और नगर निगम अधिकारियों के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र बाबूपुरवा पहुंची। यहां पर प्राचीन मंदिर के चारों तरफ अवैध अतिक्रमण और कुएं के ऊपर मकान बनाकर लोग निवास कर रहे है। इससे मंदिर जाने-आने का रास्ता भी बंद हो गया। यह देख महापौर भड़क गयी और कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।

महापौर प्रमिला पांडेय शनिवार को नगर निगम अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ बाबूपुरवा स्थित चार राड चौराहा पहुंची। निरीक्षण के दौरान सालों से बन्द पड़े मंदिर की बदहाल स्थिति देख महापौर आग बबूला हो गई, क्योंकि इलाकाई लोगों ने मंदिर के चारों तरफ पक्के मकान बनाकर कब्जा कर रखा था। महापौर ने जब देखा तो मंदिर में मूर्तियां तो मिली लेकिन कई सालों से पूजा-पाठ और रख रखाव ना होने की वजह से अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है। मकान बने होने की वजह से मंदिर तक आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया।

मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाटकर उस पर पक्का मकान बना लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण करा लिया। महापौर ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

Share this story