भारत का नौजवान तकनीकी शिक्षा से युक्त हो : गणेश केसरवानी

भारत का नौजवान तकनीकी शिक्षा से युक्त हो : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
भारत का नौजवान तकनीकी शिक्षा से युक्त हो : गणेश केसरवानी


- महापौर ने किया विद्यार्थियों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण

प्रयागराज, 05 फरवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट और लैपटॉप का वितरण करने के उपरान्त महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आज का आधुनिक युग तकनीकी युग है। देश के नौजवान तकनीकी शिक्षा से युक्त हों, जिससे हमारा देश आज के इस आधुनिक युग में विश्व समुदाय के साथ कदम से कदम बढ़ा सके।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय फाफामऊ द्वारा सोमवार को विद्यालय के विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा उपलब्ध टैबलेट और लैपटॉप का वितरण किया गया। महापौर ने आगे कहा कि अगर हमें आगे बढ़ना है और देश को आगे बढ़ाना है तो तकनीकी शिक्षा से हमें जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के नौजवानों की ओर आकर्षित है। इसलिए देश के नौजवानों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि तकनीकी शिक्षा से युक्त हों और इस तकनीकी शिक्षा में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा निःशुल्क लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उन गरीब बच्चों को एक बेहतरीन अवसर दिया है कि अपना भविष्य वह तकनीकी शिक्षा से सवांर सकें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र राय, डॉ उत्तम सिंह, विष्णु पांडे, डॉ पवन पाठक, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, पार्षद सुरेंद्र यादव, तारा देवी, धीरू केसरवानी, मंडल अध्यक्ष भोला सिंंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story