महापौर ने मेला क्षेत्र से सटे 41 सभासदों संग की समन्वय बैठक

महापौर ने मेला क्षेत्र से सटे 41 सभासदों संग की समन्वय बैठक
WhatsApp Channel Join Now
महापौर ने मेला क्षेत्र से सटे 41 सभासदों संग की समन्वय बैठक


प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ने तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता तथा मेलाधिकारी विजय किरन आनंद एवं नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में मेला क्षेत्र से सटे 41 वार्डो के सभासदों संग समन्वय बैठक आई ट्रिपल सी सभागार में हुई।

बैठक में जल निगम, विद्युत विभाग तथा नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा वार्ड वार उन विभागों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। सभासदों ने वार्डो में वॉटर पाइपलाइन, ड्रेनेज, विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं तथा सड़कों सम्बंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर पुरानी परियोजनाओं के अंतर्गत हुए कार्यों में आ रही समस्याओं की गैप एनालिसिस करने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर अनिवार्य रूप से पटरी बनाने तथा निर्माण से पहले ड्रेनेज चैंबर को थोड़ा उठाने ताकि निर्माण के उपरांत चैंबर सड़कों में धंस ना जाए, चर्चा की गई। सभी वार्डों में कुछ गलियों के विकास के लिए सभासदों के साथ एक समिति बनाते हुए उनका चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए गए। पार्षदों द्वारा पानी की टंकियों से सम्बंधित समस्याओं पर मेला अधिकारी ने अधिकारियों को सत्यापन कर 15 दिन के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए। आगामी कुम्भ के दृष्टिगत जो नए काम कराए जा रहे हैं, उसकी कार्य योजना के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स को अवगत कराने को कहा गया।

बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नगर निगम द्वारा कुछ टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन किए गए हैं। जिसके अंतर्गत रोबोट के माध्यम से ड्रेनेज पाइपलाइन एवं वॉटर पाइपलाइन में लीकेज एवं कंन्टेमिनेशन का आंकलन करना सम्भव हो सका है। इस दिशा में काम चल रहा है और शीघ्र ही इस प्रक्रिया को और वृहद रूप दिया जाएगा। जिससे भविष्य में पानी की लीकेज एवं पाइपलाइन में गंदगी की समस्या से निजात मिल सकेगा। बैठक में महापौर ने सभी से एक आदर्श मेला कराने तथा प्रयागराज को एक बेहतरीन धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में अपना-अपना योगदान करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story