महापौर और नगर आयुक्त ने एक साथ नाला सफाई का निरीक्षण किया
वाराणसी, 15 जून (हि.स.)। बरसात के पूर्व शहर में नाला एवं सीवर सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरा जोर दिया है। शनिवार को महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एक साथ शहर के कई हिस्सों में नाला सफाई के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान महमूरगंज स्थित बिरदोपुर, कैलाश मठ, डॉक्टर उषा गुप्ता हॉस्पिटल के आगे नाली पूरी तरीके से जाम मिली। महापौर और नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी नाली के सफाई के लिए निर्देश दिए। इसी तरह निरीक्षण में कैलाश मठ के पास सड़क पर बने सीवर चेंबर ओवरफ्लो मिला। सड़क भी इसके चलते अंदर धंसा मिला। क्षेत्रीय पार्षद ने खुद इसकी शिकायत की। महापौर ने सीवर चेंबर की सफाई के साथ सड़क का लेबल बनाने पर खासा जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान मधुबन इन्क्लेव के पास कैलाश मठ के पूर्व दाएं पशुपालन और गोबर को नाली में बहाते देख नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य आधिकारी को कार्रवाही का निर्देश दिया। सुदामापुर के पास वाटर लीकेज मरम्मत के लिए सड़क की खुदाई की गया है। गड्ढे में सीवर का पानी ओवरफ्लो पाया गया। यह गड्ढा 15 दिनों से खोद कर छोड़ा गया है।
महापौर ने अधिशासी अभियंता जलकल को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। इसी तरह सुदामापुर में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकण्ठ तिवारी के आवास के बगल गली के कार्नर पर सीवर लीकेज मरम्मत कार्य के उपरान्त चौका पत्थर ठीक नहीं कराया गया। जिसे तत्काल ठीक कराए जाने के लिए नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक,अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता- जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि अफसर भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।