मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित : गणेश केसरवानी

मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित : गणेश केसरवानी


--महापौर ने पीएम आवास योजना के पक्के मकान के लिए धन आवंटित किया

प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। नैनी के लवाइन कला निषाद पार्क में कच्चे एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान बनवाने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए का अनुदान महापौर गणेश केसरवानी ने आवंटित किया। उन्होंने इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी कच्चे मकान के स्थान पर पक्के मकान के लिए भूमि पूजन किया।

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। उन्होंने संकल्प लिया था देश के अंदर जिनके पास अपने स्वयं के मकान नहीं है कच्चे मकानों और झुग्गी झोपड़ियों में जीवन का हर कष्ट सहते हुए रहते हैं उन्हें पक्का मकान देने का काम करेंगे। जिससे कि वह भी सुख सुविधा से रह सकें। उन्होंने कहा कि मोदीजी का सपना है गरीबों के आंखों में आंसू ना रहे, हर गरीब का अपना पक्का घर और छत हो। इसके अलावा उन्होंने गरीबों के लिए निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना, बिजली कनेक्शन, शौचालय का निर्माण, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख का इलाज, जन औषधि केंद्र के माध्यम से दवाई, अनाज का वितरण, घर-घर तक नल से जल और स्वरोजगार हेतु स्वनिधि योजना के धन मुहैया करने का कार्य किया है।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महापौर गणेश केसरवानी ने 487 लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपए कच्चे से पक्के मकान बनवाने के लिए आवंटित किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विधायक पियूष रंजन निषाद, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, डूडा परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, राजन शुक्ला, विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story