मोदी-योगी सरकार ने माफिया व गुंडा मुक्त माहौल निर्मित किया : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 08 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में बुधवार शाम को महापौर गणेश केसरवानी ने यमुनापार में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ माफिया व गुंडा मुक्त माहौल क़ायम कर व्यापारियों को सुरक्षा व रोजगार का माहौल निर्मित किया। आज व्यापारी भयमुक्त कारोबार कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देकर फिर एक बार मोदी सरकार, चार सौ पार बनाने को संकल्पित है।
महापौर ने घूरपुर, गौहनिया, जसरा, बारा, लोहगरा, शंकरगढ़, नारीबारी, ज़ारी आदि बाजारों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष में जनता-जनार्दन, कार्यकर्ता पूरे उर्जा और जोश में दिखे।
महापौर ने कहा कि भाजपा सरकार के नीति नियति और निर्णय के साथ व्यापारी वर्ग सदैव साथ खड़ा था और खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा नीरज त्रिपाठी एक कर्मठ ईमानदार व्यक्ति हैं, उनको वोट दीजिए। वह अपने पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी जैसे व्यक्तित्व कृतित्व वाले गुण से ओत-प्रोत हैं। इस दौरान शंकरगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर कहा आप नीरज को सांसद बनाइए, आप सभी समस्याओं का समाधान होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी, संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ अखिलेश सिंह पटेल, जीतू केसरवानी, बबलू केसरवानी, रामजी केसरवानी, आनंद सोनकर, मयंक यादव, रणविजय, डब्बू, संजय पासवान, बलराज पटेल, राजेंद्र शुक्ल, अमर सिंह, विवेक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।