निरीक्षण पर निकलीं महापौर, अवैध रूप से कूड़ा डाल रहे तीन ट्रैक्टरों की चाबियां जब्त
गाजियाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। महापौर सुनीता दयाल गुरुवार को लगातार दूसरे दिन एक बार फिर निरीक्षण पर निकली और कूड़ा डंपिंग में खामियां पकड़ी। उन्होंने अवैध रूप से कूड़ा डाल रहे तीन ट्रैक्टरों की चाबियां जब्त कर ली। महापौर ने आज सुबह सौर ऊर्जा मार्ग साहिबाबाद स्थित नेचर ग्रीन द्वारा संचालित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन एवं गोविंदपुरम स्थित जे एस इन्वायरो द्वारा संचालित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दोनों स्थान पर प्राइवेट ट्रैक्टरों द्वारा लगातार कूड़ा लाया जा रहा है और उनमें से कुछ पर नगर निगम भी लिखा हुआ था।
महापौर के पूछने पर ट्रैक्टर चालकों द्वारा बताया गया कि हम रोजाना यहाँ कूड़ा लेकर आते है यह ट्रैक्टर प्राइवेट हैं और हमारे ठेकेदार की जे एस इन्वायरों के मालिक की बात हो गयी है। जे एस इन्वायरो कंपनी के कर्मचारियों से पूछा गया तो बताया गया कि ये व्यक्ति अंदर ट्रैक्टर लेकर कैसे आ गया और किस की अनुमति से खाली करा रहा है पता नही। महापौर ने कहा कि आपकी कंपनी द्वारा यह कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का संचालन किया जा रहा है कोई भी ट्रैक्टर कूड़ा खाली करने आया है और आप आराम से बैठे हो, आपको पता नही, यह सब ठीक नही। महापौर ने तीन ट्रैक्टरों की चाबियां आज जब्त की महापौर ने एक वाहन चालक से पूछा तो बताया गया कि मैं वेनेट्री मॉल के कूड़ा लाया जा रहा है।
महापौर ने बताया कि यह कूड़ा प्राइवेट लोग साथ गांठ कर ट्रांसफर स्टेशन पर डाल रहे है । जिसका भुगतान ठेकेदार को मिलेगा और फिर यह कूड़ा सेकण्डरी गाड़ी लैंड फिल साईट पर लेकर जाएगी जिसका व्यय नगर निगम पर पड़ेगा। वह कूड़ा लैंड फिल साईट पर जाएगा और वह भी कूड़ा तोल कर नगर निगम से पैसे लेगा तो किसी प्राइवेट को नगर निगम क्यो लेगा और क्यू उस कूड़े पर व्यय करेगा। इससे नगर निगम को आर्थिक हानि हो रही है एवं दो दिन में लगभग पांच ट्रैक्टरों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है और उनपर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है,। उसाथ ही बताया कि मेरे द्वारा लगातार निरीक्षण कर चिजो में सुधार की एक मशाल जलाने का कार्य किया जा रहा है जिससे सभी विभागों की कार्यशैली में एक सुधार लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।