महापौर ने किया उत्तरांचल भवन का निरीक्षण
-भव्य भवन का हो स्वरूप, न हो कोई लापरवाही:महापौर
गाजियाबाद,26नवम्बर(हि.स.)। महापौर सुनीता दयाल ने रविवार को नंदग्राम में निर्माणाधीन उत्तरांचल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा होना चाहिए।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में उत्तरांचल भवन एवं पूर्वांचल भवन बनाने की घोषणा की थी । जिसके लिए नगर निगम ने भूमि दी थी और अवस्थापना निधि से गाजियाबाद नगर निगम ने भवन बनाने के लिए पैसा पास किया था। भवन आज लगभग तैयार हो चुके हैं। अधिकारियों के साथ नंदग्राम निर्माणाधीन उत्तरांचल भवन का निरीक्षण किया और भवन के बाहर बन रही सड़क का जायजा लिया।
महापौर ने कहा कि भवन में निर्माण कार्य चल रहा है और एक भव्य रूप निकल कर आ रहा है। इस भव्य रूप को देख समाज हर्षित हो उठेगा। महापौर ने निर्देशित किया गया कि यह कार्य हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है। इस कार्य में या इसके आसपास के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी मिली तो सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सड़क में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की जांच कराई जाए और रिपोर्ट मुझे भी प्रस्तुत की जाए। उत्तरांचल भवन की लागत 2 करोड़ 90 लाख है। भवन में 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का नगर निगम का लक्ष्य है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अनूप शर्मा, अवर अभियंता नागेंद्र शर्मा एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।