लोसचुनाव : मायावती गुरुवार को महाराष्ट्र में करेंगी चुनावी जनसभा
लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे आम चुनावों के दौरान अपने उम्मीदवारों के समर्थन गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
पार्टी की ओर से बुधवार को जानकारी दी गयी है कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत मायावती की यह चुनावी जनसभा नागपुर के इंदौरा क्षेत्र स्थित बेजोन बाग मैदान में दोपहर को आयोजित की जाएगी।
देश में ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ व्यापक हित एवं कल्याण के लिए इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न करके अकेले दम पर अपनी पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता और जनता के सहयोग से लड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।